Banner Shadow
Welcome To Our College

ABOUT US

Maharani Avanti Bai H SS Brahimpur Kasganj क्षेत्र में उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं छात्र/छात्राओं को सुबिधायें प्रदान करनें की अपनी पवित्र सोच को साकार रूप देने के लिए अपने राजकीय  संसाधनों का प्रयोग करते हुए की गई जो स्वयं एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं I वर्तमान में यह इंटर कॉलेज स्तर की आदर्श एवं मानक संस्था है I
अनुशासन एवं सघन शिक्षण के परिणामस्वरूप आरम्भ से ही यह संस्था अति उत्कृष्ट परीक्षाफल दे रही है I

PRINCIPAL'S DESK

प्रधानाचार्य, सन्देश प्रिय छात्र /छात्राओं एवं अभिवावकों,
हर संभव क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना और इसे शानदार तरीके से हासिल करना हमारे कॉलेज की प्रतिबद्धता है- यह हमारा गौरव है, हमारा मूल्य है। लेकिन सबसे बडा मूल्य प्रत्येक छात्र को एक अच्छी तरह से तैयार व्यक्ति के रूप में विकसित करना है जो इस बदलती दुनिया की चुनौतियों और बाधाओं का सामना कर सकता है। एक चौथाई सदी पहले हममें से किसी ने भी अपनी जीवन शैली में विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की वर्तमान मात्रा की कल्पना नही की होगी।
विभिन्न विचार प्रक्रियाओं और समाजशास्त्रीय परिवर्तनों ने शिक्षा का ध्यान मात्र पुस्तक अधिगम से मानव केंद्रित दृष्टिकोण में स्थान्तरित कर दिया । इस परिदृश्य में शिक्षा और कॉलेज जीवन बहुत गतिशील हो गया है।

College Gallery